


जाग उठो गोंडवाना के लोगों,
अब सोने का वक्त नहीं,
जो गोंडवाना के काम न आये,
वो गोंडवाना का रक्त नहीं।

बड़ादेव तेरे शक्ति पे हम विश्वास करते है,
आदिवासियों की संस्क्रति पे नाज़ करते है,
बदलेगा वक्त और गोंडवाना भी
जय सेवा के उद्देश से ये आगाज करते है।
गाने को क्लिक करके जरुर सुने सेवा सेवा।
Share on Whatsapp 